ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसराज्य

ईडी ने 106 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की

Share

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्थायी रूप से गुरुग्राम में 106.08 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को जब्त कर लिया है। यूनिटेक ग्रुप ने यह लैंड पार्सल दो फर्जी संस्थाओं के नाम पर खरीदे थे। मेसर्स इरोड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स कोरे कम्युनिटी प्रा लिमिटिड के नाम से यह फर्जी कंपनी यूनिटेक ग्रुप के प्रमोटर्स से संबंधित हैं।
ईडी ने दर्ज की गई विभिन्न प्राथमिकी के आधार पर कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। इस मामले में अब तक कंपनी के खिलाफ 5063.05 करोड़ रुपये के आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। प्रमोटर्स ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सिंगापुर और केमैन आईलैंड में कंपनियों के खाते में रुपये ट्रांसफर किए थे।
4 मार्च को ईडी ने एनसीआर और मुंबई में शिवालिक ग्रुप, त्रिकार ग्रुप, यूनिटेक ग्रुप कार्नौस्टी ग्रुप से संबंधित 35 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इससे पहले, ईडी ने सभी कंपनियों से संबंधित 431 करोड़ रुपये मुल्य की अचल संपत्तियों को कुर्क किया था। इस मामले में अब तक 537 करोड़ रुपये की कुर्की की गई है।


Share

Related posts

इनपुट कर क्रेडिट देने के मामले में दो गिरफ्तार

samacharprahari

बढ़ती महंगाई के दौर में विकास दर को बरकरार रखने की चुनौती

Vinay

विश्व बैंक ने जताई ग्लोबल मंदी की आशंका

Vinay

राज्यपाल को विमान से उतरना पड़ा, सरकार ने नहीं दी यात्रा की अनुमति

samacharprahari

शरद पवार ने घड़ी गंवाई, चुनाव आयोग से पवार को झटका

samacharprahari

कोरोना प्रबंधन की खामियों का सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो जारी करें युवा : अखिलेश यादव

Amit Kumar