प्रहरी संवाददाता, मुंबई। वित्त वर्ष 2020-21 में बांग्लादेश ने प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया है। भारत प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश के लोगों से पीछे हो गया है। बांग्लादेशी नागरिक भारतीय नागरिकों से ज्यादा अमीर हो गए हैं। बांग्लादेश जब वर्ष 1971 में आजाद हुआ था, तब यह सबसे गरीब देशों में से एक था। हालांकि अमीर घरानों में गौतम अडाणी की संपत्ति में इस वित्त वर्ष 2.47 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी कहा था कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश भारत को छोड़ देगा।
वित्त वर्ष 2020-21 में बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति आय 2227 डॉलर यानी 1.62 लाख से अधिक हो गया है, जबकि पिछले फिस्कल ईयर में यह 2064 डॉलर यानी 1.46 लाख रुपये था। भारत का प्रति व्यक्ति आय 1947 डॉलर यानी 1.41 लाख रुपये से थोड़ा अधिक है। प्रति व्यक्ति आय में आई इस उछाल से बांग्लादेश ने भारत को पीछे छोड़ दिया है।
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां कम होने से देश में प्रति व्यक्ति आय में कमी आई है। बांग्लादेश के कैबिनेट सेक्रेटरी अनवारूल इस्लाम ने कहा कि देश का प्रति व्यक्ति आय अब 2227 डॉलर हो गया है और देश का ग्रोथ रेट 9 फीसद की दर से बढ़ा है।