ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

नए अध्यक्ष पर मंथन शुरू, सोनिया गांधी बोलीं- सब मिलकर नया प्रमुख चुनें

Share

कांग्रेस को जल्द ही मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव नहीं कराना चाहते कुछ नेता

नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने को लेकर पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है। हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है। हालांकि कुछ वरिष्ठ नेता चुनाव की बजाय आपसी राय से सर्वमान्य अध्यक्ष चुनने की सलाह दे रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने इस पत्र का संज्ञान लिया है और उस पर अपनी बात रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं के एक समूह द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि उन सभी को एक साथ मिलकर एक नया प्रमुख खोजना चाहिए क्योंकि वह जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करना चाहती हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी को चुनाव कराने की बजाय आम सहमति बनानी चाहिए। राहुल गांधी को नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन है।

 


Share

Related posts

13 कंपनियों ने डुबाए बैंकों के 2.85 लाख करोड़ रुपये!

Amit Kumar

Transgenders In Armed Forces: फौज में ट्रांसजेंडर्स के लिए भर्ती होने का रास्ता साफ

samacharprahari

एकनाथ खडसे को आया हार्ट अटैक

Prem Chand

हाफ़िज़ सईद को साढ़े 10 साल क़ैद की सज़ा

samacharprahari

अब 7 साल बाद नेपाल में मिलेगी भारतीय बहुओं को नागरिकता

samacharprahari

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ेगी देशमुख की मुश्किलें

samacharprahari