ताज़ा खबर
Otherबिज़नेस

रिलायंस का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ के पार

Share

 

मुंबई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सोमवार को 12 लाख करोड़ का स्तर पार कर गया। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में भी भारी तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयरों ने अपने लाइफ टाइम हाई, 1858 रुपए के लेवल को छुआ।

बाजार बंद होने पर रिलायंस का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 12 लाख 16 हजार करोड़ यानी 163.1 बिलियन डॉलर आंका गया। कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामान्य शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 11 लाख 76 हजार करोड़ रहा और उसके आंशिक भुगतान शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 44,442 करोड़ रुपए आंका गया। इसी तरह, रिलायंस का पार्शियली पेड यानी आंशिक भुगतान वाला शेयर भी सोमवार को अपने उच्चतम स्तर पर कामकाज कर रहा था। शेयर 896 रुपए के भाव पर खुला और 958.70 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ।

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के 2 करोड़ 16 लाख से अधिक शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। शेयर पिछले कारोबारी दिन के भाव से 3.75 फीसदी ऊपर 1855 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी ने 19 जून को लक्ष्य से पहले पूरी तरह कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी। उसी दिन कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। उसके बाद मात्र 11 कारोबारी सत्रों में कंपनी का बाजार पूंजीकर 11 से 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। ब्रोकरेज हाउस भी रिलायंस के शेयर को लेकर बुलिश बने हुए हैं। एंजेल ब्रोकिंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक्युमुलेट रेटिंग दी है और इसके लिए 1937 रु का टारगेट प्राइज तय किया है।


Share

Related posts

पेट्रोल से सरकार की कमाई में 4.51 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

samacharprahari

यूपी के सीएम बोले- फ्री राशन मिलना ही रामराज्य, हमारा वादा पूरा

Amit Kumar

अस्पताल से ‘गायब’ कोरोना मरीज का अगले दिन झाड़ियों में मिला शव

Prem Chand

Iran says coronavirus kills another 97, pushing death toll to 611

Admin

यूपी में पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा केस, अकेले लखनऊ में मिले 831 मरीज

samacharprahari

महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व पुलिस गश्त बढ़ाना जरूरी

Amit Kumar