December 9, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारत

मुंबई में झमाझम, 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश

 

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई शहर और उपनगरीय इलाकों और निकटवर्ती ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 213.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के उपमहानिदेशक के.एस. होसालिकर ने बताया कि मुंबई और उसके आसपास इलाकों में भारी बारिश हुई है। ठाणे और मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में 6 जुलाई सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 115.6 मिमी से अधिक बारिश हुई है। कोंकण क्षेत्र में भी अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माथेरान केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पालघर की डहाणू मौसम केंद्र में 60.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इनके अलावा नासिक मौसम केन्द्र ने 13.4 मिमी, रत्नागिरि में 5.4 मिमी, उस्मानाबाद जिले में इस दौरान 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि उपग्रह से मिली तस्वीरों में गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों पर घने बादल दिख रहे हैं और उन इलाकों में भारी बारिश को लेकर आगाह किया। मुंबई और कोंकण के अन्य इलाकों में भी शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है।

Related posts

भारतीय सेना होगी नए संचार नेटवर्क से लैस

samacharprahari

डीजीजीआई ने फर्जी बिल रैकेट का किया पर्दाफाश

samacharprahari

पद का मोह नहीं, इस्तीफा देने के लिए तैयार हूंः उद्धव

samacharprahari

मुंबईकरों को बड़ी राहत AC लोकल ट्रेन के किराए में 50% की कमी

Prem Chand

अतीक के बेटों पर रंगदारी और अपहरण में चार्जशीट दाखिल

Prem Chand

मुंबई BJP में बड़ी बगावत, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी निर्दलीय करेंगे नामांकन

Prem Chand