-
Baramati Plane Crash: ब्लैक बॉक्स बरामद, बारामती विमान हादसे की जांच तेज
-
स्थानीय पुलिस से CID को सौंपी जाएगी जांच, AAIB और DGCA की टीमें मलबे की कर रही हैं फॉरेंसिक जांच
✍🏻 डिजिटल न्यूज़ डेस्क, मुंबई | बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे की जांच में एक निर्णायक मोड़ आया है। जांच दल ने दुर्घटनास्थल से विमान के दोनों ‘ब्लैक बॉक्स’— कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR)— बरामद कर लिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन उपकरणों की मदद से हादसे से ठीक पहले पायलटों के बीच हुई बातचीत और विमान की तकनीकी स्थिति का सटीक विवरण मिल सकेगा। गौरतलब है कि इस दुखद घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों का निधन हो गया था।
AAIB और DGCA की संयुक्त तकनीकी जांच शुरू
घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज ‘आकस्मिक मृत्यु’ (ADR) के मामले को अब विस्तृत जांच के लिए महाराष्ट्र स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CID) को सौंपा जा रहा है। वहीं, विमानन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तकनीकी पहलुओं की कमान संभाल ली है। AAIB की टीम अब फ्लाइट डेटा और विमान के मेंटेनेंस इतिहास का बारीकी से विश्लेषण करेगी।
इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। टीम ने मलबे के बिखराव, आग लगने की दिशा और रनवे के पास मौजूद साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया है।
लैंडिंग का दूसरा प्रयास बना घातक
शुरुआती जांच रिपोर्टों के संकेत डराने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चार्टर्ड विमान ने जब पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, तो तकनीकी खराबी के कारण ‘अप्रोच’ को रद्द करना पड़ा। इसके बाद जब पायलट ने दूसरी बार रनवे पर उतरने का प्रयास किया, तो विमान संतुलन खो बैठा और रनवे के किनारे गिरते ही भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही पलों में विमान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।
हादसे में पांच लोगों ने गंवाई जान
आधिकारिक पुष्टि के अनुसार, इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में विमान में सवार सभी पांच व्यक्तियों की जान चली गई।
मृतकों में शामिल हैं:
प्राइवेट विमान में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ ही पायलट-इन-कमांड (PIC) सुमीत कपूर थे. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर (FO) सांभवी पाठक भी साथ थीं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विदिप जाधव, अटेंडेंट पिंकी माली के रूप में हुई है।
