रिकॉर्ड्स की बारिश में अर्शदीप भी रह गए हैरान, हार्दिक पांड्या ने छुआ 100 विकेट का आंकड़ा
✍🏻 डिजिटल न्यूज़ डेस्क, धर्मशाला | भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज़ में शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है।
पहाड़ी मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा पूरी तरह दिखा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।
भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट कर दी थी। भारत ने फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
मैच के दौरान हालात तब बदले, जब अक्षर पटेल की तबीयत खराब होने के कारण कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में मौका मिला। इस मौके को चाइनामैन स्पिनर ने इस कदर भुनाया कि वह मैच के हीरो बन गए। कुलदीप यादव ने सिर्फ दो ओवरों में 12 रन देकर दो विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की पारी को 117 रनों पर समेटने में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने पारी के आखिरी दो विकेट- एनरिक नॉर्किया और गेराल्ड कोएत्ज़ी (बार्टमैन)- झटकते हुए इतिहास रच दिया।
सबसे तेज़ 50 विकेट, कुलदीप सबसे आगे
इन दो विकेटों के साथ कुलदीप यादव भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। कुलदीप ने यह उपलब्धि सिर्फ 30 मैचों में हासिल कर ली, जिससे उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया।
हार्दिक पांड्या का 100 विकेट वाला मुकाम
धर्मशाला में खेले गए इसी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने भी बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम किया। पांड्या ने सातवें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद भारत की ओर से पुरुषों के T20Is में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं।
पावरप्ले के बादशाह बने अर्शदीप
इससे पहले अर्शदीप सिंह ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी की। अर्शदीप ने तीन ओवरों में सिर्फ नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट (48) लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम न सिर्फ मैच जीत रही है, बल्कि हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड भी गढ़ रही है।
भारत के लिए टी20 में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
30 मैच – कुलदीप यादव
32 मैच – वरुण चक्रवर्ती
33 मैच – अर्शदीप सिंह
33 मैच – रवि बिश्नोई
34 मैच – युजवेंद्र चहल
41 मैच – जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप का रिकॉर्ड, लेकिन सुर्खियों में कुलदीप
दिलचस्प बात यह रही कि इसी मैच में अर्शदीप सिंह ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। अर्शदीप ने 48 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार (47 विकेट) को पीछे छोड़ा।
लेकिन जिस अंदाज़ में कुलदीप यादव ने सिर्फ 30 मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छुआ, उसने अर्शदीप ही नहीं, क्रिकेट जगत को भी चौंका दिया। धर्मशाला की ठंडी हवा में कुलदीप की फिरकी ने साफ संकेत दे दिए- टी20 टीम इंडिया में अब मुकाबला सिर्फ जगह का नहीं, रिकॉर्ड्स का भी है।

