ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेस

म्हाडा का घर अब सस्ता नहीं रहा, अमीरों के लिए किफायती है!

Share

9 लाख कमाने वाला लोअर इनकम ग्रुप में, मध्यम वर्ग की आय 12 लाख तक, कैसे लेंगे फ्लैट!

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की स्थापना का उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को किफायती दाम पर सस्ता घर बनाकर उपलब्ध कराना था, लेकिन अब वह भी अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। 50 हजार रुपये महीना कमानेवाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग 41 लाख रुपये में म्हाडा के फ्लैट खरीद सकते हैं, जबकि एक लाख रुपये महीने कमाने वाले लोग सवा एक करोड़ से दो करोड़ रुपये में घर ले सकेंगे।

म्हाडा ने लॉटरी के लिए जो घरों की सूची जारी की है, उसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के घर की कीमत 41 लाख रुपये है और उसका क्षेत्रफल 303 वर्ग फीट है। गोरेगांव के पहाडी में एमआईजी के लिए 793 वर्ग फीट का घर मात्र 1.11 करोड़ रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह वडाला के अंटाप हिल इलाके में अल्प आय वर्ग के लोगों को 56.17-58 वर्ग मीटर का फ्लैट केवल 1.88 करोड़ से 1.95 करोड़ रुपये में और 47.75 से 48.01 वर्ग मीटर का फ्लैट केवल 1.59 करोड़ से 1.77 करोड़ में मिल जाएगा।

बता दें कि लोगों के लिए सस्ते घर बनाने वाली म्हाडा ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित लॉटरी की तिथी घोषित कर दी है। इस सूची में जो घर उपलब्ध कराए गए हैं, वे आम आदमी की पहुंच से बहुत ही दूर हो गए हैं। मुंबई शहर में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में म्हाडा को भी अपनी तिजोरी भरने की चिंता सता रही है। म्हाडा के 2030 घरों के लिए जो आवेदन मंगाए गए हैं, उसमें निम्न आय वर्ग के लिए जो घर उपलब्ध हैं, उसकी कीमत 86 लाख रुपये तक है। इसके बावजूद म्हाडा का दावा है कि यह रेट बाजार भाव से काफी कम है।

 

म्हाडा के ये फ्लैट गोरेगांव, अंटॉप हिल-वडाला, पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मालाड, दादर, लोअर परेल और अन्य प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस लॉटरी में मध्यम आय वर्ग के लिए सबसे अधिक 768 फ्लैट निर्धारित किए गए हैं।

 

विभिन्न आय वर्ग और क्या है कमाई सालाना

म्हाडा की लॉटरी में अत्यल्प आय गुट यानी इकोनॉमी वीकर सेक्शन (EWS) की आमदनी 6 लाख रुपये, अल्प आय गुट यानी लोअर इनकम ग्रुप (LIG) की आमदनी 9 लाख रुपये तक, मध्यम आय वर्ग यानी मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) की आमदनी 12 लाख रुपये तक और उच्च आय वर्ग यानी हायर इनकम ग्रुप (HIG) के लोगों को रखा गया है। यानी, जो हर महीने 50 हजार रुपये तक कमाता है, वह EWS ग्रुप में रखा गया है, 75 हजार रुपये कमाने वाले को LIG ग्रुप में रखा गया है और साल के एक लाख रुपये कमाने वाला MIG कैटेगरी में शामिल होगा।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना का घर 32 लाख में मिलेगाा

इस लॉटरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोरेगांव में 84 घरों की लॉटरी निकाली जाएगी। इनकी कीमत भी केवल 32 लाख रुपये निर्धारित है।


Share

Related posts

रेमडेसिविर कंपनी का शीर्ष अधिकारी कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार

samacharprahari

विशेष संपादकीय: “लॉबिंग से खरीदी गई लेजिटिमेसी: संघ के शताब्दी वर्ष में वाशिंगटन के ‘किराए के कलमकार’?”

samacharprahari

हाफ़िज़ सईद को साढ़े 10 साल क़ैद की सज़ा

samacharprahari

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक

Prem Chand

नोटबंदी के फैसले पर उद्धव गुट ने सरकार को घेरा

Prem Chand

आज तड़के उल्का से टकराएगा नासा का स्पेसक्राफ्ट

samacharprahari