ताज़ा खबर
Politics

मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं: प्रियंका गांधी

Share

-कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी राजनीतिक सभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं।

गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की परवाह नहीं है और वो जनता के प्रति किसी सम्मान के बिना बोलते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के लातूर में भी जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि अब जब प्रधानमंत्री मंच पर आएं तो जनता को उनसे माफी मंगवानी चाहिए। उन्होंने कहा, “हर बार मंच पर आएं तो इनसे माफी मंगवाओ कि हमारे सामने खड़े होकर आपने इतनी उल्टी-सीधी बातें, इतनी हल्की बातें कैसे कर ली? आप माफ़ी मंगवाओ, पूछो इनसे कि कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती है क्या देश के प्रति, जनता के प्रति? कि जनता के सामने मंच पर खड़े हों तो सच बोलो. यही ज़िम्मेदारी होती है।”

प्रियंका गांधी ने कहा, “दिल में लेकर ये ज़िम्मेदारी उठाते हैं प्रधानमंत्री, मैंने देखे हैं ऐसे प्रधानमंत्री, मैं ये नहीं कह रही हूं कि सिर्फ़ मेरे परिवार में थे ऐसे प्रधानमंत्री। हां इंदिरा गांधी थीं, मर गईं देश के लिए, शहीद हो गईं देश के लिए। हां, राजीव जी थे, टुकड़ों में घर लाई मैं उनको, शहीद हो गए देश के लिए। मनमोहन सिंह जी थे, जो इस देश में क्रांति लाए। कांग्रेस पार्टी का न देखें तो वाजपेयी जी भी थे, जो सभ्य इंसान थे कम से कम।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मोदी जी ने पिछले दस सालों में कुछ नहीं किया इसलिए कहते हैं कि बीते 70 सालों में कुछ नहीं किया। सत्ता मिलने पर अहंकार हो जाता है, नेता का स्वभाव होता है, सत्ता मिलने पर बदल जाता है। नरेंद्र मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि आपकी परवाह ही नहीं।”

Share

Related posts

मालेगांव विस्फोट मामला: विशेष अदालत में पेश नहीं हुईं प्रज्ञा सिंह ठाकुर

samacharprahari

पहलगाम हमला: एक महीने बाद भी आतंकियों की तलाश जारी, एनआईए की जांच तेज

samacharprahari

107 देशों की सूची में 94वें पायदान पर पहुंचा भारत

samacharprahari

मतदान खत्म, महाराष्ट्र की सियासत में क्या होगा बड़ा उलटफेर!

Prem Chand

लोनावला बंगले की ‘वो’ घटना, जब राणे को बनना पड़ा बालासाहेब ठाकरे का ‘सिक्योरिटी गार्ड’

samacharprahari

चार साल में बचाए 5 हजार करोड़, फिर भी रेलवे को हो रहा है घाटा

samacharprahari