-17 लोग घायल, बिल्डर अरेस्ट, मेयर की गिरफ्तारी की मांग
डिजिटल न्यूज डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 17 मार्च की देर रात एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी। इस हादसे में अब तक राजमिस्त्री सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लोग घायल हैं। पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 17 लोग घायल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, कोलकाता पुलिस की डिजास्टर मैनेजमेंट टीमें रेस्क्यू में लगी है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का इलाका भीड़भाड़ वाला है। यहां संकरी गलियां हैं, जिसके कारण कंक्रीट स्लैब काटने के लिए बड़ी मशीनें नहीं आ पा रही हैं। छोटी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, जो बिल्डिंग गिरी है, वहां पिछले छह महीने से निर्माण कार्य जारी था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोलकाता नगर निगम और पुलिस की अनुमति के बिना कंस्ट्रक्शन हो रहा था।
बिल्डर के बाद जमीन का मालिक भी गिरफ्तार
पुलिस ने जमीन मालिक को मंगलवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को बिल्डर को गिरफ्तार किया था। उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। आरोप है बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से कराया जा रहा था।
