ताज़ा खबर
Otherक्राइमताज़ा खबरराज्य

विशाखापट्टनम के बंदरगाह में भीषण आग, 40 नौकाएं जलकर खाक

Share

हाइलाइट्सः

-विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने वाली नौकाओं में भीषण आग लग गई
-आग की चपेट में आने से 40 नाव जलकर खाक
-हर नाव की कीमत 40 लाख रुपये
-मछुआरों को हुआ करोड़ों का नुकसान

डिजिटल न्यूज डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में मछली पकड़ने वाले बंदरगाह (Fishing Harbour) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई। एक नाव से शुरू हुई यह आग से 40 नाव जल कर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
विशाखापट्टनम के मछली बंदरगाह पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को आग लगी थी। इस आग की चपेट में आने से लगभग 40 फाइबर-मशीनीकृत नाव क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस और दमकल दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना भी नहीं है। डीसीपी आनंद रेड्डी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने इन नावों में आग लगाई होगी। यह भी संदेह है कि एक नाव में किसी पार्टी होने के कारण उसमें आग लग गई थी। कुछ नौकाओं में विस्फोट भी हुआ। बताया जा रहा है कि ईंधन टैंकों तक आग पहुंचने के कारण यह विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।


Share

Related posts

मनपा के दो अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

Girish Chandra

बिहार चुनाव में देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

Girish Chandra

चुनावी बॉण्ड खरीदने और भुनाने वाली राजनीतिक पार्टियों के नाम सार्वजनिक

Prem Chand

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में महंत के खिलाफ मामला दर्ज

Prem Chand

पीएमसी के विलय का रास्ता साफ, यूनिटी बैंक का काम शुरू

Vinay

भीमा कोरेगांव जांच आयोग को मिला 7वां विस्तार

Prem Chand