अहमदाबाद, 01 नवंबर 2023 : गुजरात में पावरफुल पाटीदार समाज की संस्था सरदारधाम के बयान पर सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आणंद में आयोजित कार्यक्रम में सरदार धाम के अध्यक्ष गगजीभाई सुतरिया ने कहा था कि पाटीदारों और यहूदियों का डीएनए एक है, यहूदी 88 लाख हैं, हम 1.5 करोड़ हैं, एकजुट हो जाएं तो अपेक्षित काम कर सकते हैं। इसके बाद सुतरिया ने आगे कहा था कि पाटीदार समाज की बेटियां शॉपिंग करने जाएं तो कमर पर रिवॉल्वर लटकाकर रखें। अगली लाइ में उन्होंने कहा था कि लाइसेंस वाला। सरदारधाम के अध्यक्ष के भाषण पर सोशल मीडिया में खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं अब राज्य के रिटायर आईपीएस ऑफिसर रमेश सवानी उनके भाषण पर सवाल उठाए हैं।
अगली पोस्ट
