ताज़ा खबर
Other

वाघ बकरी चाय के मालिक की ब्रेन हैमरेज से मौत

Share

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2023 : वाघ बकरी चाय के निर्देशक और मालिक पराग देसाई का आज निधन हो गया। गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। पराग देसाई 49 वर्ष के थे. ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और आज उनका निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर की सुबह जब पराग देसाई अपने घर के पास टहल रहे थे तो उसी समय आवारा कुत्ते उनके पीछे पड़ गए और अपने बचाव में वह फिसल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। पराग देसाई परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जो कंपनी के कारोबार को संभालते थे. वाघ बकरी चाय ग्रुप की स्थापना नरंदास देसाई ने 1892 में की थी।


Share

Related posts

318 साल के औरंगज़ेब का भूत आज भी जिंदा है

Prem Chand

राजकोषीय घाटा बढ़कर 13 प्रतिशत होने का अनुमान

samacharprahari

आईपीओ न मिलने पर अब चार दिन में मिलेगी रकम

samacharprahari

एल्गर परिषद-माओवादी मामले में रोना विल्सन, सुधीर धवले को जमानत

Prem Chand

पांच नहीं तीन चरणों में होगा बिहार चुनाव

Prem Chand

छत्तीसगढ़ में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

samacharprahari