– बदला लेने के लिए की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 62 में 45 साल की एक महिला की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य संदिग्ध ने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए महिला की हत्या की बात कबूली है। वह मृतक की बेटी का देवर है। मृतक की पहचान रानी के रूप में हुई है।
इसी हफ्ते सेक्टर 62 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रानी पर 30 बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। रानी की बेटी ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अधिकारियों ने दो संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी के बाद उनकी गिरफ्तारियां हुईं। डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने मुख्य संदिग्ध तिगांव निवासी गौरव और उसके साथी कैली चौक निवासी आकाश को कस्टडी में लिया है।