ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

नकली ईडी अधिकारी बनकर आए और ले गए तीन करोड़

Share

-दिल्ली में बदमाशों के गिरोह ने की लूट, संदिग्ध गिरफ्तार

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्‍ली। फ्रॉड की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। दिल्ली के द्वारका में शातिर बदमाशों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया। बाबा हरिदास नगर के एक घर में शनिवार को कुछ लोग घुस आए। इन लोगों ने धमकी दी कि यहां हवाला का पैसा छुपाया जा रहा है। सरकारी एजेंसी का धौंस दिखाकर घर में रखे तीन करोड़ रुपये नकद जब्त कर सभी फरार हो गए। जाते-जाते यह भी कह गए कि अगले दिन परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए कार्यालय आना होगा।

पीड़ित के अनुसार, हाल ही में उसने अपनी द्वारका की जमीन दक्षिण दिल्ली के कुछ निवासियों को बेची थी। आरोपी दो कारों में आए थे। वाहन पर कोई सरकारी चिन्ह नहीं था, उनके पास पिस्तौल थे लेकिन उनका व्यवहार पेशेवर जैसा नहीं था। आरोपियों के जाने के बाद रात करीब 1.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन किया और घटना की जानकारी दी।

इसके बाद सहायक उप-निरीक्षक दिग्विजय और उप-निरीक्षक सुरेश के नेतृत्व में दो मोबाइल पेट्रोलिंग वाहनों ने कार का पीछा किया। चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये बरामद किए गए। आरोपी की पहचान सोनीपत के रहने वाले अमित उर्फ विक्की (37) के रूप में हुई। अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।


Share

Related posts

केयर्न ने बढ़ाई सरकार की फजीहत

Prem Chand

भारतीय कृषि निर्यात में 15 फीसदी की वृद्धि, अमेरिका में मांग तेज : टीपीसीआई

samacharprahari

परमाणु हमले की 75वीं बरसी: नागासाकी में गिराया था फैटमैन

samacharprahari

नीरव मोदी के 110 करोड़ की संपत्ति की नीलामी शुरू

Vinay

चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में आएगी 9 पर्सेंट की गिरावट

samacharprahari

हवाला रैकेट में गिरफ्तार चीनी नागरिक चार्ली पेंग जुटा रहा था दलाई लामा की जानकारी: सूत्र

samacharprahari