January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10खेलताज़ा खबरदुनियाभारत

11 रिजर्व खिलाड़ियों के साथ आई है यह टीम

वेस्टइंडीज टीम का क्वैरेंटीन पूरा, अभ्यास मैच से करेगा तैयारी

लंदन। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद सोमवार को 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास (क्वैरेंटीन सत्र) पूरा कर लिया है। अब वह तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलकर अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी करेगी। हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रयासों के बावजूद वेस्टइंडीज के तीन दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ियों डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने बोर्ड से छूट मिलने पर दौरे पर आने से इन्कार कर दिया।

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को विशेष विमान से मैनचेस्टर पहुंची थी। टीम के सभी खिलाड़ी ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान और उससे जुड़े होटल में पृथकवास पर थे। वेस्टइंडीज इस दौरे पर 25 सदस्यीय टीम के साथ आई है। इसमें 11 रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में उसकी जगह तुरंत ही नये खिलाड़ी को टीम में लिया जा सके।

पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से एजेस बॉउल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा मैच (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे। इस तरह से तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर खेले जाएंगे। यहां पर स्टेडियम के अंदर या उसके पास में ही कई होटल हैं, और सुरक्षित वातावरण भी तैयार किया जा सकेगा।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम

जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रुमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।

रिजर्व खिलाड़ी :

सुनील अंबरीस, जोशुआ डासिल्वा, शैनन गेब्रियल, कीन हार्डिंग, काइल मेयर, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शाइनी मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वार्रिकान।

Related posts

एक महीने में 11 भूकंप, अब लेह में धरती डोली

Prem Chand

इनपुट कर क्रेडिट देने के मामले में दो गिरफ्तार

samacharprahari

‘लव जिहाद’ कानून के खिलाफ 104 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने लिखा खत

samacharprahari

आज तड़के उल्का से टकराएगा नासा का स्पेसक्राफ्ट

samacharprahari

पीपीएफ की ब्याज दरों पर सरकार की कैंची

Amit Kumar

हेमंत-कल्पना की गुगली से बीजेपी बोल्ड

Prem Chand