ताज़ा खबर
Other

शिवसेना नेता यशवंत जाधव की IT ने 41 संपत्तियां की जब्त

Share

मुंबई, 8 अप्रैल 2022 । आयकर विभाग (IT) ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव की करीब 41 संपत्तियां कुर्क की हैं। जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें बांद्रा में 5 करोड़ रुपये का एक प्लॉट भी शामिल है। इसके अलावा भायखला में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ के दो फ्लैट शामिल हैं। जाधव पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है। आयकर विभाग की यह पिछले एक साल में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

अधिकारियों को जाधव के बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष होने के दौरान सभी संपत्तियों के अधिग्रहण का संदेह है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियां यशवंत जाधव, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम पर पंजीकृत हैं। एक होटल का नाम शिवसेना विधायक और जाधव की पत्नी यामिनी जाधव की मां सुनंदा मोहिते के नाम पर रखा गया है।

विभाग ने शिवसेना नेता विलास मोहिते और विनीत जाधव के करीबी सहयोगियों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था, लेकिन उनमें से कोई भी पेश नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि विलास मोहिते यशवंत जाधव की बीएमसी के काम की देखरेख करते थे, जबकि विनीत जाधव बिमल अग्रवाल की कंपनी न्यूजहॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे।


Share

Related posts

सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे कारोबारी

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गवर्नर और स्पीकर ने गलती की, लेकिन उद्धव सरकार को बहाल नहीं कर सकते

samacharprahari

भारत में आजीविका संकट गहराने की आशंका: अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज

samacharprahari

महिला अपराध के 90 फीसदी मुकदमे लंबित

samacharprahari

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा झटका, NCLT ने दिवालिया घोषित किया

Prem Chand

नेपाल में भूकंप से तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत

samacharprahari