बिजनेस संवाददाता, मुंबई
कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था के चरमराने के बाद भी बीएसई सेंसेक्स पिछले एक साल में 66 प्रतिशत से
अधिक की तेज ग्रोथ से जगमगा उठा है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। मार्च महीने में लगाए गए लॉकडाउन के बाद बाजार धड़ाम हो गया, लेकिन गिरावट से उबरते हुए बीएसई का सेंसेक्स अब तक 19,540.01 अंक यानी 66.30 प्रतिशत तक उछल चुका है। बाजार के पूंजीकरण में भी 100 लाख करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई सेंसेक्स पिछले साल तीन अप्रैल को 27,500.79 अंक के निचले स्तर तक फिसला था। लेकिन बाद में सूचकांक की रफ्तार तेजी से बढ़ी और 16 फरवरी 2021 को बीएसई ने अपना 52,516.76 अंक का हाई रिकॉर्ड हासिल किया। घरेलू पोर्टफोलियो निवेशकों (डीआईआई) के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की ओर से शेयर बाजार में लगातार निवेश किया है।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट