मुंबई, 10 मार्च 2022 । रिलायंस जियो मुंबई की नेटवर्क और निर्माण टीम ने 4 मार्च 2022 को राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस उद्घाटन समारोह में सीएमएम, सुरक्षा अधिकारी, निर्माण अधिकारी, मेहता इन्फोकॉम के हेड ने सभी आगंतुकों और तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। सभी को सेफ्टी बेजेस, सुरक्षा बैनर वितरित किया गया। साथ ही कार्यस्थल पर ध्वजारोहण भी किया गया।
मुंबई हेड क्वार्टर के साथ ही मुंबई के सभी मैनटेनैंस पॉइन्ट पर विभिन्न गतिविधियों जैसे रोड शो, सेफ़्टी पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शनी, पेंटिंग्स एवं स्लोगन प्रतियोगिता, फ़ायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया और सभी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिकल सेफ़्टी, फ़ायर सेफ़्टी, रोड सेफ़्टी और ऊंचाई पर काम करते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया ।