12वीं का रिजल्ट घोषित, कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.22 फीसदी
मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा यानी 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.22 पर्सेंट रहा है। लड़कियों ने परीक्षा में बाजी मारी है।
बता दें कि महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में कुल 14,85,191 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें लड़कियों की संख्या 6,68,003 और लड़कों की संख्या 8,17,188 थी।
इस साल राज्य में बारहवीं कक्षा की पासिंग पर्सेंटेज 94.22 पर्सेंट रहा है। लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.35 पर्सेंट रहा, जबकि लड़कों का कुल पार्सिंग पर्सेंटेज 93.29 फीसदी रहा। लड़कियों ने 12वीं परीक्षा में भी टॉप किया है।
पुणे विभाग में 93.61 पर्सेंट, नागपुर विभाग 96.52 पर्सेंट, औरंगाबाद विभाग 94.97 पर्सेंट, मुंबई विभाग 90.91 पर्सेंट, कोल्हापूर विभाग 95.07 पर्सेंट, अमरावती विभाग 96.34 पर्सेंट, नासिक विभाग 95.03 पर्सेंट, लातूर विभाग 95.25 पर्सेंट और कोकण विभाग में 97.21 पर्सेंट रहा है।