डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों की प्रक्रिया को भी संदेहास्पद बना दिया है। अब एक ही तरीका बचा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी हटे तो ईवीएम हटे, ताकि देश की तमाम समस्याओं का भी उचित समाधान हो सके।
रविवार को सपा मुखिया ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी गरीबों को अपनी राजनीति का मोहरा बना रही है। राजनीति जनसेवा का माध्यम है, जबकि बीजेपी की राजनीति पेशेवराना है। बीजेपी सरकारें जनता की बातें नहीं सुनना चाहती हैं। विपक्ष के प्रति उसका रवैया उपेक्षा का है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसका विश्वास नहीं है।
अखिलेश ने कहा कि देश को विकसित भारत बनने का खोखला सपना दिखाया जा रहा है। जिस देश में आज भी करोड़ों लोगों को दो वक्त की रोटी और रोजगार उपलब्ध न हो, वहां ‘गारंटी’ की घंटी बजाकर लोगों को धोखा देना, कहां तक उचित है? नई पीढ़ी, जिस पर कल का सारा दारोमदार है, वह हताशा में डूबी है। उसके पास न शिक्षा की सुचारू व्यवस्था है और नहीं रोटी-रोजगार की गारंटी है।