मुंबई। मुंबई पुलिस के एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक शातिर अपराधी का जन्मदिन मनाए जाने का वीडियो वायरल होने से पुलिस की छवि खराब हो रही है। पिछले दिनों जोगेश्वरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने क्रिमिनल के घर जाकर उसका जन्मदिन मनाया था। तस्वीरों में न तो कोरोना नियमों का पालन हुआ और न ही लोगों ने मास्क लगाया था। एक अपराधी के घर पुलिस अधिकारी का आना और बर्थडे मनाना आम लोगों को नागवार गुजरा रहा है। हालांकि संबंधित पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट