ताज़ा खबर
ताज़ा खबरराज्य

पुणे-अहमदनगर एक्सप्रेसवे पर पलटा टैंकर, इमरजेंसी में रोका गया ट्रैफिक

Share

हाइलाइट्स:

  • पुणे-अहमदनगर एक्सप्रेसवे पर देर रात पलटा एक गैस टैंकर
  • जहरीली गैस के रिसाव होने के बाद बंद किया गया पूरा ट्रैफिक
  • टैंकर चालक को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, पुणे। पुणे-अहमदनगर एक्सप्रेसवे पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को बेहद ज्वलनशील और जहरीली गैस ले जा रहा एक टैंकर अचानक पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। टैंकर चालक भी गैस के प्रभाव में आ गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर एक्सप्रेसवे पर एक दिशा का ट्रैफिक बंद कर दिया। यह टैंकर रिलायंस पेट्रोकेमिकल कंपनी का बताया जा रहा है। टैंकर को हटाए जाने तक इस रूट डायवर्ट किया गया है।

देर रात हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर वडगांव शेरी चौक के पास गैस ले जा रहा एक टैंकर पलट गया। पुणे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार देर रात लगभग 12.47 बजे एक निजी क्षेत्र की रासायनिक कंपनी द्वारा संचालित टैंकर से एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहे टैंकर के पलटने की सूचना मिली थी।

टैंकर में भरी एथिलीन ऑक्साइड एक अत्यधिक ज्वलनशील, जहरीला और कैंसरकारी रसायन है। इसके चलते टैंकर के आसपास के क्षेत्र में बेरीकेडिंग की गई है। पुणे में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने एकाएक खड़ी हुई आपात स्थिति को संभाला। पुलिस बल और दमकल की टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस टैंकर को हटाने के लिए एक्सर्ट्स की मदद मांगी गई है।

 


Share

Related posts

देशमुख पर वसूली के आरोप : जांच आयोग के सामने पेश नहीं हो रहे सिंह, जमानती वारंट जारी

samacharprahari

479 प्रोजेक्ट की लागत 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

samacharprahari

मुंबई में ‘सेक्स टूरिज्म’ गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार

Vinay

ये जो खबरें हैं ना…. 9

samacharprahari

नौ लाख रुपये बचाने के लिए डिपो प्रबंधक बस की छत पर बैठे रहे

samacharprahari

संजीत हत्याकांड: फिरौती के 30 लाख दिए थे या नहीं ? जांच करेंगे एडीजी

samacharprahari