ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

पीएसीएल के 12.7 लाख से अधिक निवेशकों को पैसा मिला: सेबी

Share

मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि पीएसीएल के 12.7 लाख से अधिक निवेशकों के 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के दावों में से 438 करोड़ रुपये की राशि लौटा दी गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जांच में पाया था कि पीएसीएल लि. ने कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से 18 साल में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अवैध सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) के जरिये जुटाई है।
उल्लेखनीय है कि सेबी ने निवेशकों का पैसा लौटाने में असमर्थ रहने पर दिसंबर 2015 में पीएसीएल और उसके नौ प्रवर्तकों तथा निदेशकों की सभी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिये थे। इससे पहले, नियामक ने 22 अगस्त, 2014 को पीएसीएल, उसके प्रवर्तकों तथा निदेशकों को तीन महीने में पैसा लौटाने का निर्देश दिया था। सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा चरणबद्ध तरीके से लौटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। सेबी ने एक बयान में कहा, ‘31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार समिति ने 12,70,849 पात्र आवेदनकर्ताओं के कुल 10,000 करोड़ रुपये के दावों में से 438.34 करोड़ रुपये लौटाए।’ समिति ने फरवरी 2019 में पीएसीएल निवेशकों को पैसा वापस प्राप्त करने के लिए ‘ऑनलाइन’ आवेदन देने को कहा था।


Share

Related posts

पुलवामा आतंकी हमले में जौनपुर का लाल शहीद

samacharprahari

आठ साल में कोर सेक्टर ने दिया 71 लाख रोजगार!

samacharprahari

फडणवीस का ठाकरे सरकार पर निशाना, कहा- इनके कितने भी कपड़े उतारो, निर्लज्जों पर असर नहीं

samacharprahari

ऑनलाइन लर्निंग जारी रखेंगे छात्र : ब्रेनली

samacharprahari

एनआईए की गिरफ्त में आया अल-कायदा का आतंकी

Prem Chand

पूर्व बीडीसी सदस्‍य की हत्‍या, दारोगा गिरफ्तार

samacharprahari