ताज़ा खबर
Otherराज्य

पिछले सात वर्षों में मुंबई में 3945 इमारतें गिरी, 300 लोगों की मौत और 1146 घायल

Share

मुंबई । RTI रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल, 2019 में घर, जर्जर इमारत और इमारतों के कुछ हिस्सों के ढहने की 622 घटनाएं हुईं, जिसमें 51 लोग मारे गए और 227 अन्य घायल हो गए। 

  इन आकड़ों को देखा जाए तो 2013 में कुल 531 घर / मकान / दीवारों के हिस्सों समेत इमारतों के कुछ हिस्सों का पतन हुआ। जिसमें 101 लोगों की मौत और 183 घायल हुए जबकि 2014 में कुल 343 हादसों में कुल 21 लोग मारे गए थे और कुल 100 लोग घायल हुए। वहीं 2015 में कुल 417 हादसों में कुल 15 लोग मारे गए थे और कुल 120 लोग घायल हुए।

 वर्ष 2016 में कुल 486 हादसों में कुल 24 लोग मारे गए थे और कुल 172 लोग घायल हुए। जबकि 2017 में कुल 568 हादसों में कुल 66 लोग मारे गए थे और कुल 165 लोग घायल हुए। साल 2018 में कुल 619 हादसों में कुल 15 लोग मारे गए थे और कुल 79 लोग घायल हुए थे।

2019 में किसी इमारत या इमारत का हिस्सा गिरने, नाले में गिरने, डूबने जैसे कुल 9,943 हादसे हुए हैं जिसमें 137 लोग मारे गए हैं और 579 लोग घायल हुए हैं। 


Share

Related posts

अमेजॉन को राहत नहीं, फ्यूचर मामले की सुनवाई टली

samacharprahari

एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया

Vinay

नागरिकता नहीं मिलने पर 800 पाकिस्तानी हिंदुओं ने छोड़ा भारत – रिपोर्ट

Prem Chand

एयर इंडिया की घर वापसी!

samacharprahari

अर्थशास्त्री ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड केस दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला’

Prem Chand

दामाद ने अपनी सास को उतारा मौत के घाट

Prem Chand