झारखंड, 5 अक्टूबर : यहां एक पिज्जा बॉय ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। टिंकू यादव पिज्जा डिलीवरी का काम करता है। झारखंड के गोड्डा में टिंकू यादव का घर है। कुछ साल पहले टिंकू की शादी प्रिया नाम की लड़की से हुई थी। प्रिया पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी। उसने शादी के बाद टिंकू से पढ़ाई की इच्छा जाहिर की। टिंकू के पास उतने पैसे नहीं थे कि पत्नी को पढ़ा-लिखा सके, लेकिन पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए टिंकू ने प्रिया की पढ़ाई के लिए ढाई लाख लोन अपने नाम बैंक से लोन लिया और फिर प्रिया का दाखिला एक नर्सिंग कॉलेज में करवा दिया। प्रिया का कोर्स कंप्लीट हुआ तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली फरार हो गई है। पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरिज भी कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद तस्वीरों को उसने सोशल मीडिया पर डाला। अपनी पत्नी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखकर ही टिंकू को पूरे मामले की खबर हुई। इस खबर के बाद टिंकू पूरी तरह से टूट गया है। अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पिछले पोस्ट
