ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

नए अध्यक्ष पर मंथन शुरू, सोनिया गांधी बोलीं- सब मिलकर नया प्रमुख चुनें

Share

कांग्रेस को जल्द ही मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव नहीं कराना चाहते कुछ नेता

नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने को लेकर पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है। हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है। हालांकि कुछ वरिष्ठ नेता चुनाव की बजाय आपसी राय से सर्वमान्य अध्यक्ष चुनने की सलाह दे रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने इस पत्र का संज्ञान लिया है और उस पर अपनी बात रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं के एक समूह द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि उन सभी को एक साथ मिलकर एक नया प्रमुख खोजना चाहिए क्योंकि वह जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करना चाहती हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी को चुनाव कराने की बजाय आम सहमति बनानी चाहिए। राहुल गांधी को नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन है।

 


Share

Related posts

लखनऊ में सपा दफ़्तर के बाहर चला बुलडोज़र

Girish Chandra

जबलपुर में नाले का मलबा ढहने से 1 मजदूर की मौत 4 घायल

Prem Chand

केंद्रीय और राज्य सूचना आयोगों में खाली पदों पर नियुक्ति मामले में याचिका दायर

samacharprahari

एनरिक ने फीनिक्स मॉल में नया स्टोर लॉन्च किया

samacharprahari

आईएमए घोटालाः 28 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर

Prem Chand

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उथल-पुथल

Prem Chand