ताज़ा खबर
Other

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को किया नोटिस जारी

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जवाब तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि वो अपने-अपने नेताओं के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर सफाई दें। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार (18 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है।

साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखने के लिए दी गई पिछली सलाह की बात याद दिलाई है।

कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक़, 8 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले की चुनावी रैलियों में मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए “कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय बयान” दिए थे।

वहीं, बीजेपी ने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुंबई में एक रैली के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

फिलहाल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों का प्रचार कर रहे है।


Share

Related posts

पानी भरने गई लड़की प्रेमी संग भागी, बाघ हुआ बदनाम, दो हाथी परेशान

samacharprahari

सरकारी बाबू अब दफ्तरों में फोन उठाने पर ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहेंगे

samacharprahari

अमेरिका में 18 लोगों की जान लेने वाले की मौत

Prem Chand

आदेश की नाफरमानी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

samacharprahari

एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण गिरफ्तार

samacharprahari

सीबीआई ने अनिल देशमुख को 11 अप्रैल तक हिरासत में लिया

Prem Chand