ताज़ा खबर
Other

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को किया नोटिस जारी

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जवाब तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि वो अपने-अपने नेताओं के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर सफाई दें। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार (18 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है।

साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखने के लिए दी गई पिछली सलाह की बात याद दिलाई है।

कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक़, 8 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले की चुनावी रैलियों में मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए “कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय बयान” दिए थे।

वहीं, बीजेपी ने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुंबई में एक रैली के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

फिलहाल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों का प्रचार कर रहे है।


Share

Related posts

चुनाव चिन्ह को लेकर शिंदे गुट ने की तत्काल सुनवाई की मांग

samacharprahari

‘कफन’ को यहाँ से पढ़ें…प्रेमचंद जयंती पर विशेष

Prem Chand

भारतीय धनकुबेरों का हवाई सफर होगा कम

Prem Chand

अमेरिका फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

Vinay

इस्कॉन ने मेनका गांधी को मानहानि का नोटिस भेजा

Prem Chand

आंकड़ों की गोपनीयता पर वैश्विक कानून जरूरी हैः नडेला

Prem Chand