स्वदेशी वस्तुओं की मांग में 25% उछाल
5.40 लाख करोड़ रुपये का वस्तु व्यापार
65 हजार करोड़ रुपये का सेवा क्षेत्र कारोबार
✍🏻 डिजिटल डेस्क, मुंबई | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की “दिवाली त्यौहार बिक्री 2025” रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष देशभर में दिवाली के दौरान कुल 6.05 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ, जिसमें 5.40 लाख करोड़ रुपये का वस्तु व्यापार और 65 हजार करोड़ रुपये का सेवा क्षेत्र शामिल रहा। यह अब तक का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार माना जा रहा है।
कैट के राष्ट्रीय मंत्री और अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि केवल मुंबई–एमएमआर क्षेत्र में ही 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, सूरत, जयपुर, लखनऊ, नागपुर और चेन्नई जैसे प्रमुख वितरण केंद्रों पर खरीदारी का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “वोकल फॉर लोकल” और “स्वदेशी दिवाली” अभियान लोगों के बीच गहराई से गूंजा है। करीब 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को प्राथमिकता दी, जिससे चीनी उत्पादों की मांग में भारी गिरावट आई।
इस बार व्यापार में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25% की वृद्धि दर्ज की गई। गैर-कारपोरेट और पारंपरिक बाजारों ने कुल कारोबार में 85% योगदान दिया। सेवा क्षेत्र में भी 65 हजार करोड़ रुपये की गतिविधियाँ दर्ज की गईं, जिसमें पैकेजिंग, यात्रा, हॉस्पिटैलिटी और इवेंट सेवाएं प्रमुख रहीं।
ठक्कर ने बताया कि इस व्यापारिक उछाल से लगभग 50 लाख अस्थायी रोजगार सृजित हुए हैं। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों ने कुल व्यापार में 28% योगदान दिया। कैट ने सरकार को सुझाव दिया है कि छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी प्रक्रियाएं सरल की जाएं और “स्वदेशी अभियान” को और गति दी जाए।