डिजिटल न्यूज डेस्क, बीजिंग। चीन के वूशी शहर में एक कॉलेज में हुई चाकूबाज़ी की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लोग घायल है।
पुलिस ने एक बयान में कहा है कि ये घटना स्थानीय समयानुसार शाम के साढ़े छह बजे के आसपास वूशी के यीशिंग आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स वोकेशनल एंड ट्रेनिंग कॉलेज में हुई।हमलावर को घटनास्थल से गिरफ़्तार कर लिया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर 21 साल का युवक है, जिसका सरनेम शू है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इसी कॉलेज में पढ़ाई करता था और परीक्षा का नतीजा ख़राब होने के बाद कॉलेज ने उसे डिप्लोमा देने से इनकार कर दिया था। साथ ही वो इंटर्नशिप में मिल रहे कम पैसों की वजह से भी नाराज़ था। शू ने हमला करने की बात स्वीकार कर ली है।