मुंबई। आरे मिल्क कॉलोनी के सीईओ नथु राठौड 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की गिरफ्त में आ गए हैं। राठौड के साथ आरे के एक सिपाही अरविंद तिवारी भी पकड़े गए हैं। राठौड़ पर पहले भी रिश्वत के आरोप लगते रहे हैं। घर की मरम्मत कराने की एवज में शिकायतकर्ता से यह रिश्वत मांगी गई थी।
बताया जा रहा है कि आरे के जंगल में रहने वाले आदिवासी तबके के लोग मॉनसून से पहले अपने घरों की मरम्मत कराते हैं। लेकिन रिपेयरिंग की अनुमति के लिए उनसे रिश्वत मांगी जाती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने घर की मरम्मत कराने की अनुमति आरे प्रशासन से मांगी थी। इसके लिए उन्होंने वहां पर तैनात आरे के सिपाही अरविंद तिवारी से मुलाकात की। उसने अनुमति के एवज में 50,000 रुपये मांगे। इसकी जानकारी उन्होंने एसीबी को दे दी। सोमवार को एसीबी ने जाल बिछाया और 50,000 रुपये घूस ले रहे तिवारी को रंगे हाथ दबोच लिया। तिवारी के साथ एसीबी ने राठौड को भी दबोच लिया।

अगली पोस्ट