भारतीय कामगार सेना से जुड़े मजदूरों की समस्या को लेकर चर्चा
पुणे। शिवसेना के उपनेता और भारतीय कामगार सेना के सचिव रघुनाथ कुचिक ने गोवा के मुख्यमंत्री के सचिव अजित रॉय (आईएएस) से मुलाक़ात की और मजदूर कल्याण योजनाओं को लेकर चर्चा की।
उद्धव ठाकरे के करीबी कुचिक ने कहा कि शिवसेना से संबद्ध मजूदर संगठन भारतीय कामगार सेना की गोवा में भी ईकाई है।
गोवा की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं, लेबर लॉ से जुड़ी परेशानी और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का मजदूरों को किस प्रकार से लाभ मिल सके, इस बारे में आईएएस अधिकारी से चर्चा हुई। उन्होंने श्रम मुद्दों और मजदूरों के अधिकार के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
