ताज़ा खबर
OtherTop 10राज्य

एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से पायलट की मौत, 3 महीने में तीसरी घटना

Share

ट्रेनिंग में ले रहे थे हिस्सा, मेडिकल रिपोर्ट में फिट

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया (Air India) के एक पायलट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 37 वर्षीय हिमानील कुमार (Himanil Kumar) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया के संचालन विभाग में एक प्रशिक्षण सत्र (training Session) में भाग ले रहे थे, तभी अचानक उन्हें कुछ तकलीफ महसूस हुई। उनके सहकर्मियों ने उनकी मदद की और उन्हें हवाई अड्डे पर एक डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

3 अक्टूबर से चल रही थी ट्रेनिंग

प्रशिक्षण सत्र के दौरान वरिष्ठ कमांडर हिमानील कुमार को एक सीट वाले प्लेन के बाद बड़े विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि ए320 विमान के बाद 3 अक्टूबर से बोइंग 777 विमान की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। हिमानील कुमार ने 23 अगस्त को अपनी मेडिकल परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्हें फिट माना गया। उन्हें काम में थकान या परेशानी की शिकायत भी नहीं हुई।

पायलट के परिवार के साथ एयर इंडिया

एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि हम अपने सहयोगी पायलट हिमनिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे। वह नियमित आधार पर टर्मिनल 3 दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे कार्यालय में आते थे। उन्होंने ऑफिस में अचानक तबीयत खराब होने की बात कही।

तीन महीने में यह तीसरी मौत

हवाई अड्डे पर हार्ट अटैक से बीते तीन महीने में मौत की यह तीसरी घटना है। अगस्त में पुणे के लिए उड़ान की तैयारी करते समय एक इंडिगो पायलट की नागपुर हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर अचानक गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। स्पाइसजेट के एक पूर्व कप्तान, जो पहले कतर एयरवेज के लिए काम करते थे, उनकी दिल्ली से दोहा तक यात्रा करते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।


Share

Related posts

ठाकरे गुट की अर्ज़ी पर शिंदे गुट के विधायको को नोटिस

Prem Chand

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली

Prem Chand

नई संसद में नया इतिहास, पहली बार सरकार ने नहीं दिए 357 सवालों के जवाब

samacharprahari

नागर विमानन क्षेत्र में 10 प्रतिशत नौकरियों में कमी आई: सरकार

Prem Chand

रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप डील के लिए मियाद छह महीने बढ़ाई

samacharprahari

आईसीआईसीआई ने इंश्योरेंस बिजनेस की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची

samacharprahari