ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

एक अंडा करी और 5 अप्पम का बिल देख भड़के विधायक जी, कर दी शिकायत

Share

तिरुवनंतपुरम। देश में पेट्रोल-डीजल के साथ ही एलपीजी की कीमतें भी बढ़ रही हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में करीब 250 रुपये की बढ़ोतरी होने से जहां सस्ते दाम पर खाना खानेवालों की परेशानी बढ़ गई है, तो वहीं होटल व ढाबे चालकों की मनमानी और बिल भी डबल हो गए हैं। तिरुवनंतपुर में एक विधायक को पांच अप्पम और एक अंडा करी के लिए 184 रुपये का भुगतान करना पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से इसकी शिकायत कर दी।

बता दें कि रेस्टोरेंट और ढाबों पर कम मार्जिन पर बिजनेस होता है। यहां पर सस्ती दर पर भोजन मिलता है। गैस के दाम बढ़ाए जाने से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 2300 रुपये (19 किलो) हो गए हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट वाले अपने प्रोडक्ट महंगे कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों के साथ कई बार विवाद भी हो रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम में माकपा विधायक और ट्रेड यूनियन नेता पी.पी. चितरंजन ने कहा कि वह अपने गृह जिले-अलाप्पुझा में एक स्थानीय रेस्तरां से ज्यादा बिल पाकर हैरान हैं, जहां उन्होंने नाश्ता किया था।

उन्होंने कहा,‘मैंने केवल पांच अप्पम और एक अंडा करी (100 रुपये) ली थी, जिसमें दो अंडे और कुछ ग्रेवी थी और बिल 184 रुपये आया। मैं चौंक गया और मैंने पूछा कि क्या उसके बिल में कोई गलती है। जब जवाब आया कि बिल सही है, मैंने शिकायत दर्ज करने का फैसला किया और अलाप्पुझा जिला कलेक्टर के पास शिकायत की।’

विधायक ने कहा, ‘अप्पम इतना पतला था कि अगर पंखा चलाया जाता है, तो वह उड़ जाता। एक अंडे की कीमत कितनी है, 4 रुपये या 4.50 रुपये हो सकती है और एक किलोग्राम प्याज की कीमत 15 रुपये है और मुझे जो बिल मिला है उसे देखें।’ उन्होंने आगे कहा कि रेस्तरां में कोई एयर कंडीशन भी नहीं था। उन्होंने जो शिकायत दी थी, उसका असर दिखाई दिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके में छापा मारा और रेस्तरांचालक के खिलाफ कार्रवाई की।


Share

Related posts

भारत की GDP 8.2% बढ़ी, लेकिन मासिक आर्थिक आंकड़े क्यों दिखा रहे हैं अलग तस्वीर?

samacharprahari

महायुति से कोई भी मुख्यमंत्री बने, वो दिल्ली, गुजरात की कठपुतली होता है: कांग्रेस

Prem Chand

नीता अंबानी ने किया जियो वर्ल्ड सेंटर का उद्घाटन

samacharprahari

बाबा सिद्दीकी की पत्नी ने ‘सही तथ्य रिकॉर्ड में लाने’ के लिए हस्तक्षेप याचिका दायर की

Prem Chand

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में 100 से अधिक गिरफ्तारियां, एसटीएफ करेगी बड़ा राजफाश?

samacharprahari

महिला की सिर कटी लाश बरामद

Vinay