ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

ईडी ने पात्रा चाल पुनर्वास घोटाले के आऱोपी राउत को किया अरेस्ट

Share

1034 करोड़ रुपये में एफएसआई बेचने के आरोप, मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में लिप्त

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम. राउत को गिरफ्तार किया है। यह कंपनी पात्रा चाल गोरेगांव पुनर्विकास मामले में लिप्त पाई गई थी। इस जमीन पर महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) की 47 एकड़ जमीन पर 672 किरायेदार थे। आरोपी को मुंबई स्थित सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। राउत को 09 फरवरी तक रिमांड पर ईडी हिरासत में भेजा गया है।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मेसर्स गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 आर/डब्ल्यू 420 बी और 409 के तहत केस दर्ज किया था। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की थी।

प्रवीण राउत की कंपनी के साथ गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन में निदेशक राकेश कुमार वधावन और सारंग वधावन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध रूप से विभिन्न बिल्डरों के नाम पर 1034 करोड़ रुपये में एफएसआई बेच दिया। प्रवीण राउत ने पुनर्विकास परियोजना में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

जांच में यह भी पता चला है कि वर्ष 2010 के दौरान प्रवीण ने अपने बैंक खाते में इक्विटी की बिक्री और भूमि सौदे की आड़ में 95 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। पीएमसी बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भी प्रवीण राउत की 72.65 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की गई। राउत को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में लिप्त पाया गया था।


Share

Related posts

भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट

samacharprahari

केयर्न ने बढ़ाई सरकार की फजीहत

Prem Chand

माता-पिता के जिंदा रहते, बच्चों का उनकी प्रॉपर्टी पर कोई हक नहीं

Amit Kumar

नोटबुक के पन्नों में 400000 डॉलर, दुबई जा रही 3 छात्राओं की कलाकारी देखकर चौंक गए कस्टम अफसर

samacharprahari

चार अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के कैप्सूल से 200 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे

Prem Chand

नवी मुंबई में पत्रकार कोरोना योद्धा से सम्मानित

samacharprahari