मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मंगलवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हो सके। उन्होंने पत्र लिखकर जांच एजेंसी को सूचित किया कि अगर ईडी चाहे तो ऑडियो या वीडियो के माध्यम से वह बयान दर्ज करा सकते हैं। देशमुख ने कहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने में असमर्थ हैं। उन्होंने ईडी से सवालों की कॉपी देने को कहा है। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि उनकी जगह ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव अप्वॉइंट किया गया है, जो सभी तरह के सवालों के जवाब देने के लिए उनकी ओर से समर्थ है।
बता दें कि ईडी ने शनिवार को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के लिए देशमुख को उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। यह मामला कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत और उगाही से जुड़ा है, जिसके आरोप लगने के बाद देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया था।

पिछले पोस्ट