विपक्ष ने कहा- विपक्ष पर दबाव डालने का काम कर रही है ईडी
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथी बार समन भेजा है। दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। ईडी इससे पहले भी केजरीवाल को 2 नवंबर, 21दिसंबर, 3 जनवरी को तीन बार समन भेज चुका है। अब चौथी बार 13 जनवरी को फिर से समन भेजा गया है।
Enforcement Directorate (ED) has issued fourth summon to Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the liquor policy case. He has been asked to appear before ED on 18th January: Sources
(file pic) pic.twitter.com/tCH79HBwjp
— ANI (@ANI) January 13, 2024
ईडी कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है। इससे पहले, अप्रैल में शराब नीति केस में केजरीवाल से सीबीआई ने भी अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान लगभग 56 सवाल पूछे गए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब नीति घोटाले में ही अभी जेल में बंद हैं।
बीजेपी ने साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, “अरविंद केजरीवाल ने आज जो प्रतिक्रिया दी है, वो अफ़सोसजनक है। हर बार वे (अरविंद केजरीवाल) जांच से बाहर भागने का रास्ता ढ़ूंढते हैं। अब जैसा ही चौथा समन आया है, तो उन्होंने कहा है कि वो गोवा के दौरे पर हैं। मतलब आप राजनीतिक पर्यटन करेंगे, लेकिन जांच से भागेंगे, क्योंकि आपने चोरी की है। आपको जवाब देने से डर लगता है. आपने शराब नीति में घोटाला किया है।”
AAP ने कहा- नोटिस गैरकानूनी है
आम आदमी पार्टी ने 3 जनवरी को कहा- हम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह समन गैरकानूनी है। ये केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है, ताकि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल प्रचार न कर सकें।
कांग्रेस का कहना है
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव से पहले नोटिस भेजे थे और उन पर झूठे आरोप लगाए थे। अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी गठबंधन के नेता हैं। जांच एजेंसी अपना काम करने के बजाय विपक्षी नेताओं पर दबाव डाल रही है।