मुंबई। भारत के प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के साथ हाल ही में लुब्रीजोल ने करार किया है। प्रिन्स पाईप के मजबूत वितरण के माध्यम से भारतीय प्लंबिंग बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बनाई है। लुब्रीजोल ने अपना फ्लोगार्ड प्लस प्रोसेसर का करार फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 31 अगस्त 2020 को ही समाप्त किया है।

भारत में फ्लोगार्ड प्लस प्रोसेसर के लिये आशीर्वाद पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड को लाइसेंस दिए गए हैं। लुब्रीज़ोल फ़्लोगार्ड प्लस प्लंबिंग सिस्टम के माध्यम से पूरे भारत में प्लंबर, इंजीनियर, बिल्डर, सलाहकार और घर के मालिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
