September 8, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

किसानों से 208 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार

मुंबई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चालू वित्त वर्ष की अगली किस्त किसानों के खाते में दिसंबर में आने की संभावना है, लेकिन इस बीच इस योजना में फर्जीवाड़े की बात सामने आई है। केंद्र और राज्य सरकार अब फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों से रकम वसूलने की तैयारी कर रही है। गलत तरीके से पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ लेनेवाले सभी किसानों से 208 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। महाराष्ट्र में इनकम टैक्स चुकाने वाले लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये दे दिए गए थे। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 264 किसानों ने 24.8 लाख रुपये वापस किए हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में आयकर भरनेवाले 2.30 लाख किसानों को भी सम्मान निधि का भुगतान कर दिए जाने की बात सामने आई थी। इस योजना के तहत केवल गरीब या सीमांत किसानों को हो सम्मान राशि देने का प्रावधान है। जांच में यह मामला सामने आया है कि ऐसे किसानों को कुल 208.5 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं। अब सरकार इनसे इस राशि वसूलने जा रही है। महाराष्ट्र के एग्रीकल्चर सेंसस के डिप्टी कमिश्नर विनय कुमार अवाटे ने बताया कि इन किसानों ने जानबूझकर या फिर अनजाने में यह पैसा ले लिया है। इसकी जांच अभी चल रही है। पीएम किसान योजना विभाग ने भी अपनी जांच मे पाया कि ये किसान योजना का लाभ लेने के हकदार नहीं हैं। ऐसे किसानों की पूरी जानकारी राज्य सरकार को भेजी गई है, ताकि उनसे पैसों की वसूली की जा सके।

किसानों ने 24.8 लाख रुपये वापस किए
गलत तरीके से राशि पाने वालों में सबसे अधिक किसान सातारा जिले से हैं। यहां के 19,289 किसानों से वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा, पुणे के 16101 किसान, जलगांव के 13942 किसान, सोलापुर के 13793 किसान, कोल्हापुर के 13061 किसान और नासिक के 12054 किसानों से भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई राशि वसूली जाएगी। यह किसान दिसंबर 2018 से ही इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 264 किसानों ने 24.8 लाख रुपये वापस किए हैं।

Related posts

एल्गार परिषद मामला: आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

samacharprahari

वीवो पर ईडी की नकेल

samacharprahari

कर्नाटक के 2 पूर्व सीएम सहित 64 लोगों को जान से मारने की धमकी

Prem Chand

ईडी ने ओशिवारा प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी करनेवाले बिल्डर को अरेस्ट किया

samacharprahari

वर्ल्ड बैंक ने कहा- ‘फिर खतरे में है ग्लोबल इकोनॉमी’

Prem Chand

अवैध संबंध में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

samacharprahari