ताज़ा खबर
OtherTop 10खेलताज़ा खबरभारतराज्य

महिला वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को 325 रन का लक्ष्य दिया, मंधाना और प्रतिका ने जड़ा शतक

Share

✍🏻 प्रहरी डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली |
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के 24वें मैच में भारत ने नवी मुंबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को घटाकर 44 ओवर का किया गया, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने मिलकर 212 रन की साझेदारी की। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज़ ने 76 रन का अहम योगदान दिया।

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो टीम के लिए महंगा साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। अमीलिया केर (42) और ब्रूक हॉलिडे (20) क्रीज़ पर हैं। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने पहला विकेट दिलाया, जबकि रेणुका ठाकुर ने कप्तान सोफी डिवाइन और जॉर्जिया प्लिमर को बोल्ड किया।

यह मुकाबला भारत के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज़ से बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी हैं।


Share

Related posts

अमेरिका ने चीनी टेलीकॉम कंपनी पर बैन लगाया

samacharprahari

रेलवे का किराया प्रीमियम, लेकिन सुरक्षा ‘लोकल’ ही रह गई है!

Prem Chand

मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश, BCI ने आरोपी वकील को किया निलंबित

samacharprahari

हाई कोर्ट पहुंचे एल्गार मामले के आरोपी गाडलिंग

Prem Chand

रेलवे की क्‍वीन हुई हाईटेक, अब नए लुक में दौड़ेगी

Amit Kumar

गिरोह ने 661 लोगों से करोड़ों ठगे

samacharprahari