डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से हंगामे के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदी बेन ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए।
महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत के मामलों को जोरदार तरीके से उठाया गया। विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ और गो-बेक के नारे लगाए। नारेबाजी करते हुए सपा विधायक वेल में आ गए। विधायकों ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में कितनी मौते हुईं? सरकार को आंकड़ा जारी करना चाहिए। सरकार को झूठा भाषण बंद करना चाहिए। अत्याचारी सरकार सच छिपा रही है। विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
विधान सभा के बजट सत्र (वित्तीय वर्ष 2025-2026) में माननीय राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी का अभिभाषण https://t.co/ol9Bk25IO8
— Government of UP (@UPGovt) February 18, 2025
बता दें कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से होनी थी, लेकिन विपक्ष के जोरदार हंगामा के कारण इसे स्थगित किया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा की बात कही थी।
20 फरवरी को आएगा बजट
यूपी सरकार का बजट 20 फरवरी को आएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पेश करेंगे। योगी सरकार का यह नौवां बजट होगा। बजट सत्र से पहले सोमवार को सीएम योगी ने कहा था कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के हित से जुड़े मुद्दे पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा होनी चाहिए।
सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर सपा ने जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़कर पहुंचे। विधायकों ने कहा कि अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों का अपमान हो रहा है, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने साइकिल में मटकी टांग रखी थी, जिस पर नैतिकता का अस्थि कलश लिखा था।
हंगामे के बाद सदन स्थगित
वहीं, बजट सत्र में हंगामे पर शिवपाल यादव ने कहा कि पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। 144 साल का उल्लेख ग्रंथों में कहीं नहीं है।
शिवपाल यादव ने कहा कि कुंभ में मौतों का आंकड़ा सरकार नहीं बता रही है। हम सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। महाकुंभ की अव्यवस्थाएं सबके सामने हैं। इस मुद्दे को जोरदार तरीके से गरमाया जाएगा। सपा की ओर से सरकार के समक्ष मुद्दों को उठाने की पूरी तैयारी की गई है।
बता दें कि राज्यपाल का भाषण 59 मिनट की अवधि के लिए तैयार किया गया था, लेकिन हंगामे के चलते वे 8 मिनट 35 सैकंड का भाषण ही दे पाई। इसके बाद राज्यपाल ने शुरुआत और अंत के कुछ पन्ने बढ़कर अभिभाषण पूरा किया।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा गैर जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में सरकार जो काम कर रही है, उसकी जानकारी दी जाती है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था, हमने उसका विरोध किया, क्योंकि उसमें झूठे आंकड़े दिए थे। महाकुंभ भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़े बताए जाएं। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं।