ताज़ा खबर
बिज़नेसराज्य

रिलायंस रिटेल के विदेशी पार्टनर ने दो साल में छोड़ दिया साथ !

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल और उसकी एक ब्रिटिश पार्टनर ने अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है। ब्रिटेन के जाने-माने फुटवियर ब्रांड क्लार्क्स और रिलायंस रिटेल ने दो साल पहले ही एक जॉइंट वेंचर बनाया था। सूत्रों के अनुसार, साझेदारी की शर्तों को लेकर दोनों कंपनियों के बीच मतभेद उभरे थे। इस कारण यह जॉइंट वेंचर काम नहीं कर पा रहा था। इसी कारण दोनों कंपनियों ने इस पार्टनरशिप को खत्म कर दिया। पार्टनरशिप के नाकाम होने के बाद क्लार्क्स ने भारत में अपने स्टोर बंद करना शुरू कर दिया है।

सूत्रों का कहना है कि ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड ने लगभग 10 दिन पहले इनऑर्बिट मॉल में अपने स्टोर बंद कर दिए थे। हाल ही में उसने डीएलएफ मॉल में भी अपने स्टोर बंद कर दिए हैं। ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार क्लार्क्स ने रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी में भारत में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में 30 से अधिक स्टोर खोले थे। डीएलएफ, इनऑर्बिट, लुलु और फीनिक्स मॉल में इस ब्रांड के स्टोर्स हैं। भारत में एंट्री करने वाले प्रमुख ग्लोबल ब्रांड्स की पहली पसंद रिलायंस रिटेल है।

फ्यूचर के साथ की थी शुरुआत

क्लार्क्स पिछले एक दशक से भी अधिक समय से भारत में बिजनस कर रहा है। साल 2011 में किशोर बियानी की फ्यूचर ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर बनाया था। फ्यूचर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी फ्यूचर रिटेल दिवालिया हो चुका है, जबकि क्लार्क्स का भारत में बिजनेस भी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि क्लार्क्स भारत में नया साझेदार तलाशेगा या पूरी तरह से स्वामित्व वाली अपनी स्थानीय सहायक कंपनी के माध्यम से बाजार में काम करता रहेगा।


Share

Related posts

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी

samacharprahari

महाराष्ट्र में 10 हजार करोड़ का खेल, 269 बैंकों से विदेश में रकम ट्रांसफर

samacharprahari

पुलिस ने आईटी इंजीनियर को बचाया, दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

Prem Chand

290 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी

samacharprahari

कानपुर डाकघर से गैंगस्टर की तस्वीर वाले डाक टिकट जारी

samacharprahari

किसी की कृपा से नहीं, सेल्फ मेड पार्टी है आरजेडीः लालू यादव

samacharprahari