ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

सात चरणों का चुनाव बीजेपी सरकार की विदाई की ‘क्रोनोलॉजी’ है: अखिलेश यादव

Share

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सात चरणों के ये चुनाव बीजेपी सरकार की विदाई की ‘क्रोनोलॉजी’ है। उन्होंने बीजेपी को दुःख, दर्द और दमन का प्रतीक करार दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होने हैं और निर्वाचन आयोग की घोषणा का स्वागत है। सात चरणों के चुनाव दरअसल दुःख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी बीजेपी सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की ‘क्रोनोलॉजी’ (कालक्रम विज्ञान) है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के 10 वर्ष जनता के लिए परेशानी और यातनाओं से भरे रहे हैं। जनता इन सात चरणों के चुनाव में बीजेपी को हराएगी और केंद्र की सत्ता से बाहर निकाल फेंकेगी। यही जनता की एक मात्र इच्छा और आकांक्षा है।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत मतदान होगा, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को समाप्त होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार सरकार का अभिन्न अंग बन गए हैं। पुलिस प्रशासन बेलगाम है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में लोगों की मौतें हो रही है, महिलाएं एवं बच्चियां अपमानित और असुरक्षित हैं और ‘डबल इंजन’ की बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश का विकास नहीं हुआ है। किसान हो या नौजवान सभी भाजपा सरकार में उपेक्षित हैं और किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की अहंकारी सत्ता का जवाब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देगा।


Share

Related posts

प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री से कोई उम्मीद करना बेकार: अखिलेश

Prem Chand

बाबरी विध्वंस मामला: सीबीआई अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

samacharprahari

हमीरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

Prem Chand

बांबे हाईकोर्ट को मिलेंगे नौ न्यायाधीश

Prem Chand

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक के 30 ठिकानों पर CBI का छापा

samacharprahari

महाराष्ट्र में बीजेपी की ‘अप्रत्याशित’ जीत, जाल में उलझे पवार-शिंदे

Prem Chand