लालू-तेजस्वी यादव कैसे सुलझाएंगे सीट शेयरिंग
✍🏻प्रहरी संवाददाता, पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों बड़े गठबंधन एनडीए और महागठबंधन में खींचतान बनी हुई है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग के मसले को सुलझाने के लिए अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मैदान में उतर आए हैं।
पटना के राजनीतिक गलियारे से मिली जानकारी के मुताबिक, आरजेडी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से बातचीत की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार देर शाम सीट शेयरिंग के अलावा बिहार चुनाव में प्रचार अभियान को लेकर भी बातचीत हुई।
लालू फैमिली के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से सीट शेयरिंग को लेकर एक-एक बिंदु पर बातचीत की। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी राहुल गांधी से बातचीत की।
राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की बातचीत में वीआईपी और माले को संतुष्ट करने को लेकर लंबी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को भरोसा दिया है कि अगले कुछ घंटों में सीट शेयरिंग के मसले को सुलझा लिया जाएगा।
राहुल गांधी से बातचीत के बाद तेजस्वी यादव ने आरजेडी की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सहयोगी दलों की ओर से सीट को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर चर्चा होगी।
यह भी चर्चा है कि कांग्रेस 70 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं है। वीआईपी से मुकेश सहनी भी 30 से 40 सीट का डिमांड कर रहे है। साथ में उपमुख्यमंत्री का पद से नीचे उतरने को राजी नहीं हो रहे। उधर, पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी अगर गठबंधन में शामिल होती है, तो आरजेडी अपने कोटे से 3 सीटें देगी।
महागठंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला
आरजेडी: 137
वीआईपी: 18
कांग्रेस: 54
माले : 22
सीपीआई: 04
सीपीएम: 06
जेएमएम: 02