डिजिटल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अल्लू अर्जुन नए मुसीबत में फंस सकते हैं। अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (model code of conduct violation) के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
आरोप है कि इन्होंने बिना अनुमति विधायक के आवास पर एक बड़ी सार्वजनिक सभा का आयोजन किया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
Jagan agenda ft: 🔥🔥🔥🔥🔥
Thankyou Alluarjun anna super High icchav 🔥🔥🫂❤️❤️❤️#AlluArjun #YSJagan @alluarjun @ysjagan #VoteForFan pic.twitter.com/P9q2uti0vE
— T😎mCruise (@KingofAndhra7) May 11, 2024
अभिनेता अल्लू अर्जुन और YSRCP विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी (MLA Ravi Chandra Kishore Reddy) के खिलाफ यह मामला नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र के ऑब्जर्बर नंदयाला ग्रामीण के उप-तहसीलदार पी. रामचंद्र राव की ओर से दर्ज कराया गया है।
फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर ने विधायक के घर जाने से पहले निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को सूचित नहीं किया था। इसलिए उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
आगामी 13 मई को राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए एक साथ मतदान होना है। अल्लू अर्जुन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक के घर गये थे। उनकी एक झलक पाने से लिए सड़क पर प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, जो ‘पुष्पा, पुष्पा’ के नारे लगा रही थी।
एक्टर ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ बालकनी से लोगों का अभिवादन किया था। इस मौके पर शिल्पा रवि और उनका परिवार भी एक्टर के साथ था।