ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

No INDIA, No NDA… लोकसभा चुनाव अकेला लड़ेगा हाथी

Share

– जन्मदिन पर मायावती ने किया ऐलान, बीजेपी और सपा पर साधा निशाना

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

केंद्र सरकार रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाने का काम कर रही है। उन्होंने ईवीएम और इंडिया गठबंधन, एनडीए का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश में अपने बूते पर अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। मायावती ने अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने पर जोर दिया।

अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

मायावती ने गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी अपना रुख स्‍पष्‍ट किया। मायावती ने कहा, ‘गठबंधन करने से पार्टी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है और हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है, जिससे अन्य दलों को फायदा पहुंचता है। इसलिए अधिकांश पार्टी बीएसपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती हैं। हमारी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़कर बेहतर नतीजे लाएगी।
मायावती ने कहा कि गठबंधन करके बीएसपी का पूरा वोट गठबंधन की पार्टी को चला जाता है, जबकि उस गठबंधन का वोट, विशेषकर अपर कास्ट वोट बसपा को नहीं मिलता है।

इन पर साधा निशाना

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मुफ्त राशन देकर जनता को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। हमारी पिछली सरकारों के दौरान हमने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। देश में जातिवादी, पूंजीवादी और संकीर्ण सोच की वजह से सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी ने पिछले लोकसभा आम चुनाव में सपा से गठबंधन करके इनके दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया है। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही सपा पुनः अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेंडे पर आ गई।

 


Share

Related posts

जून में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर : आईआईटी कानपुर

Prem Chand

ठाकरे गुट की अर्ज़ी पर शिंदे गुट के विधायको को नोटिस

Prem Chand

मानव तस्करी के खिलाफ देश में कड़े कानूनों की जरूरत : दिल्ली महिला आयोग

Prem Chand

सपकाल ने कहा-‘विकास’ के रास्ते घोटालों का सफर! 

samacharprahari

केंद्र ने ब्लॉक किए 16 यूट्यूब न्यूज चैनल, राष्ट्रीय सुरक्षा पर फैला रहे थे अफवाह

Prem Chand