ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

‘मेरा नाम सूची में था, लेकिन…, मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया! बीजेपी विधायक का बड़ा दावा

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सातवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया है कि उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री फडणवीस ने संकेत दिया है कि बीजेपी नेतृत्व मुनगंटीवार को कोई और जिम्मेदारी सौंप सकता है।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मुनगंटीवार को जगह नहीं मिली है। मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए  कहा कि मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर वह निराश नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे संगठन के व्यक्ति हैं। हालांकि नागपुर में होने के बावजूद सोमवार को पहले दिन विधानमंडल सत्र में वह शामिल नहीं हुए।

मुनगंटीवार को नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह

फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा। इसके साथ ही वह विधानसभा में जनता के कल्याण के मुद्दों को उजागर करता रहूंगा।”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “मैंने मुनगंटीवार से बात की है। वह एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी मिल सकती है।”

बता दें कि रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। महायुति गठबंधन के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें 33 कैबिनेट रैंक और छह राज्य मंत्री शामिल हैं। बीजेपी के 19 विधायकों, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 11 विधायकों और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के नौ विधायकों ने शपथ ली।

मुनगंटीवार का दावा

मुनगंटीवार ने दावा किया कि उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में शामिल था, लेकिन बाद में हटा लिया गया। उन्होंने कहा, “इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसके साथ अपना काम करूंगा। दिक्कत यह है कि मुझे बताया गया था कि मेरा नाम मंत्रियों की सूची में शामिल है, लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे नहीं मालूम मेरा नाम क्यों हटाया गया।”


Share

Related posts

दुनिया के 170 देशों में 51 हजार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ

Vinay

पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल गांधी

samacharprahari

83 वर्षीय शरद पवार ने भरी हुंकार, कहा- पार्टी और चुनाव चिन्ह जाने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया

samacharprahari

पेपर लीक मामले में दो स्टूडेंट पर केस दर्ज

samacharprahari

बगदाद में सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

samacharprahari

सीबीआई केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी

samacharprahari