ताज़ा खबर
OtherPolitics

चुनावी रंगोत्सव पर मोदी पिचकारी और मुखोटे की धूम

Share

इस वर्ष चुनावी रंग में रंगी होली: शंकर ठक्कर

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया इस बार मुंबई और देशभर में में होली पर बाजार में चुनावी रंग साफ दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के चलते व्यापारियों की बिक्री में इजाफा हुआ है, वहीं कई प्रदेशों में डबल इंजन की सरकार के चलते मोदी पिचकारी और मुखौटे की भारी मांग है, जो चुनावी प्रचार-प्रसार का भी माध्यम बन गए हैं।

मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जय श्रीराम लिखी टोपी भी खूब बिक रही है।

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद रंगोत्सव पर रंग-गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, चश्मा, टोपी और कपड़े की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। गुजिया, नमकीन, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, परिधान, घरों के सजावटी सामान, किराना, चंदन, पूजा सामग्री, गिफ्ट आइटम्स, फूल व फल, मैदा, सूजी, चीनी, खाद्य तेल समेत अन्य त्यौहारी सामानों की बिक्री खूब हो रही है।

शहर के प्रमुख बाजारों में क्रॉफर्ड मार्केट, दादर मार्केट, मस्जिद बंदर मार्केट, ठाणे महागिरी मार्केट समेत कई प्रमुख बाजारों में बड़ी संख्या में होली पर दुकाने सजी हुई हैं। दुकानों पर कई तरह की रंग-बिरंगी पिचकारियां हैं।

  सबसे अधिक क्रेज मोदी पिचकारी और मोदी मुखौटे की है। मोदी पिचकारी 200 से लेकर 450 रुपये तक बिक रही है। वहीं, बच्चों के लिए भी खास तौर पर टैंक गन, डोरेमॉन, पिचकू पिचकारी, छोटा भीम और मोटू-पतलू की अनेक वैरायटियां मौजूद हैं। इनकी कीमत 150 रुपये से 400 रुपये तक है। छोटी पिचकारियों की शुरुआती कीमत 50 रुपये है।

Share

Related posts

नोएडा एक्सटेंशन: फ्लैट में दंपती की बेरहमी से हत्या

samacharprahari

नवंबर में एफपीआई ने किया 62 हजार करोड़ का निवेश

samacharprahari

महाराष्ट्र वर्ल्ड बैंक लोन जाल: BJP सरकार पर भारी ₹900 करोड़ का बोझ

samacharprahari

ड्रीम 11 बना आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर

samacharprahari

आजमगढ़ के एयरपोर्ट पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Prem Chand

बिहार में फ्लोर टेस्ट के बीच सीबीआई की रेड

Prem Chand