ताज़ा खबर
OtherTop 10खेलताज़ा खबरदुनियाभारतराज्य

हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय महिला टीम का शानदार आगाज़

Share

पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया

हांगझोउ (चीन)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हरा दिया है। उदिता दुहान और ब्यूटी डुंग डुंग के दो-दो गोल की मदद से भारत ने महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को थाईलैंड को 11-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। उदिता ने 30वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जबकि डुंग डुंग ने 45वें और 54वें मिनट में गोल किए। इन दोनों के अलावा भारत की तरफ से मुमताज खान (सातवें मिनट), संगीता कुमारी (10वें), नवनीत कौर (16वें), लालरेम्सियामी (18वें), थौदाम सुमन देवी (49वें), शर्मिला देवी (57वें) और रुताजा दादासो पिसल (60वें) ने गोल दागे।

वर्तमान में विश्व में नौवें स्थान पर काबिज भारत ने 30वें स्थान पर काबिज थाई टीम के खिलाफ पूल बी के मैच में हाफ टाइम तक 5-0 की बढ़त बना ली थी। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का दूसरा मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे जापान की टीम के साथ होगा।

भारत इस टूर्नामेंट में अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और शीर्ष ड्रैग फ्लिकर दीपिका के बिना उतरा है। यह दोनों चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है। एशिया कप विजेता टीम बेल्जियम और नीदरलैंड में अगले साल होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।


Share

Related posts

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगाः राहुल नार्वेकर

Prem Chand

राजस्व संकट, वेतन के लिए लेना होगा कर्ज

Prem Chand

जीएसटी बकाए का भुगतान नहीं, वित्तमंत्री पवार ने उठाए केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल

samacharprahari

ईमेल आईडी नहीं बना पाए मंत्री, लेकिन 70 लाख के यूरोपीय दौरे को हरी झंडी

samacharprahari

एयर-होस्टेस ने पर्ची भेजी- सर, कमोड पर बैठ जाइए, हम लैंड करने वाले हैं

samacharprahari

महाराष्ट्र चुनाव: EC ने 1440 VVPAT पर्चियों का EVM से किया मिलान, बताया क्या रहा नतीजा

Prem Chand