Highlight
-
- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358 रन का टार्गेट दिया
- श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई
- भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है। श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ही सिमट गई। एशिया कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम ने ‘मियां मैजिक’ के दम पर श्रीलंका को केवल 50 रनों पर समेट दिया था।
आईसीसी विश्वकप के इस संस्करण में भारत की यह लगातार सात मैचों में सातवीं जीत है। कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने का बाद शुभमन गिल (92 रन, 92 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) और कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतक के बाद श्रेयस अय्यर (82 रन, 56 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से कहर बरपाया। भारतीय सीमर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (0) को पगबाधा आउट कर दिया।
इसके बाद मोहम्मद शमी (18 रन, 5 विकेट) और मोहम्मद सिराज (16 रन, 3 विकेट) के तूफान में श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, जबकि एक विकेट चमीरा के नाम रहा।